हरदी पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को पकड़ा, भेजा जेल
निष्पक्ष जन अवलोकन। बहराइच। अभिषेक सिंह।शुक्रवार को हरदी थाना अंतर्गत रमवापुर खुर्द के ग्राम बाहरपुर जोकि सीतापुर के बॉर्डर पर है,वही पर एक अरहर के खेत में 18 वर्षीय युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था । युवती की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा थी । मौके की सूचना मिलते ही हरदी थाना प्रभारी कमल शंकर चतुर्वेदी मय फ़ोर्स व फोरनेसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कर शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही में जुट गए थे।हरदी थाना प्रभारी कमल शंकर चतुर्वेदी की सूझबूझ से सफलता आज हाथ लगी और हत्या के आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर धर दबोचा। सीओ महसी डी के श्रीवास्तव ने बताया की युवती के बड़े भाई ने ही उसके गलत सबंध होने की भनक लगने पर उसे मौत के घाट उतार दिया, युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।