बारिश से गिरा पीपल का पेड़, गाय क़े ऊपर गिरी डाल, गाय घायल।
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र क़े बेलहुआ गांव में बुधवार की रात बारिश और हवा से एक विशाल पीपल का पेड़ गिर गया जिससे एक गाय उसके चपेट में आ गई। परिजनों ने रात में ही पुलिस को सूचना दी। रात में काफ़ी मशक्कत क़े बाद गाय को निकाला गया। पीड़ित ने प्रसाशन से मदद की मांग की है। जानकारी क़े मुताबिक बेलहुआ निवासी मुकेश पाल की गाय पीपल क़े पेड़ क़े पास बँधी थी और बुधवार की रात बारिश और तेज हवा से पीपल का पेड़ गिर पड़ा जिससे पीपल की एक डाली क़े चपेट में गाय आकर दब गई। काफ़ी मशक्कत क़े बाद लोगों ने गाय को बाहर निकला लेकिन गाय क़े पीठ में चोट लग गयी है। सुबह सूचना क़े बाद वन विभाग क़े लोग आये और सड़क पर गिरी डाल को काटकर अवागमन चालू कराया। पीड़ित मुकेश पाल ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।