राजकीय इण्टर कालेज सिरौलीगौसपुर को सांइस हिंदी के अध्यापक मिले सुचारु रूप से चल रहा है पठन पाठन

राजकीय इण्टर कालेज सिरौलीगौसपुर को सांइस हिंदी के अध्यापक मिले सुचारु रूप से चल रहा है पठन पाठन

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। राजकीय इण्टर कॉलेज सिरौलीगौसपुर को मिले सांइस,बायलोजी व हिन्दी के अध्यापकों से इण्टर कालेज गुलजार होकर नामांकन प्रक्रिया तेज रफ्तार पकडने लगी करीब एक हजार छात्र छात्राएं शिक्षार्जन कर रहे हैं। बताते चलें कि तहसील मुख्यालय सिरौलीगौसपुर में संचालित राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अनन्त कुमार यादव व जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रयासों से कालेज को हिन्दी, सांइस के अध्यापक ट्रांसफर होकर आये और नियमित रूप से कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। पूर्व मे वैकल्पिक ब्यवस्था में पठन पाठन कक्षायें संचालित हो रही थी।नये अध्यापकों के आने से छात्र छात्राएं खुश हैं। स्मिता सिंह हिन्दी का पठन पाठन कार्य ब्यवस्थित रुप से कर रहीं हैं।तो वहीं राकेश कुमार सांइस के अध्यापक छात्र छात्राओं को हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को मिली विज्ञान की किट से छात्र छात्राएं पढाई में रुचि ले रहे हैं। इण्टर मीडीएट के छात्र छात्राओं को सांइस में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,जीव विज्ञान,वनस्पति विज्ञान के साथ साथ प्रयोग शाला में समस्त सामग्री उपलब्ध होने से प्रेक्टिकल कराया जा रहा है।इंण्टर की छात्रा नयनसी छात्र सादाब ने बताया कि बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है। हाईस्कूल की लक्ष्मी देवी, अरविंद कुमार ने बताया कि सभी कक्षाओं में सभी विषयों के पठन पाठन हेतु पर्याप्त अध्यापक हैं।घन्टे खाली नहीं रहते। प्रधानाचार्य अनन्त कुमार यादव व जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रयासों से विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष गुणवत्ता युक्त शिक्षा छात्र छात्राओं को दी जा रही है। इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य अनन्त कुमार यादव ने बताया है कि,सभी कक्षाओं के संचालन हिंदी,संस्कृत विज्ञान,जीव विज्ञान आदि विषय के स्थाई एंव 9 अध्यापक पी टी ए पैरेंट्स टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा समुचित कक्षांये सुव्यवस्थित रूप से पठन पाठन कार्य संचालित कर रहे हैं।