समाज सेवी पुष्पा देवी रावत की तीसरी पुण्य तिथि मनाई गई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ग्राम अछेछा निवासी स्वर्गीय पुष्पादेवी रावत की तीसरी पुण्यतिथि उनके आवास पर मनाई गई। समाज सेवी एंव पूर्व प्रधान स्वर्गीय पुष्पा देवी रावत की तीसरी पुण्य तिथि पर विनय कुमार, अभिषेक, जितिन,श्रेयस,पीमा रावत एडवोकेट मंगल प्रसाद छोटू आदि ने श्रद्वांजलि अर्पित की एंव भन्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।