अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बदोसरांय के रामसेवक यादव चौराहे पर कैबिनेट मंत्री राजभर का पुतला फूंका

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर ।क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ए बी वी पी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम करीब 6 बजे रामसेवक यादव चौराहा बदोसरांय में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला दहन किया। यह कार्रवाई राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज के विरोध में की गई। सोमवार को यूनिवर्सिटी में मान्यता समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एलएलबी छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना में दो दर्जन छात्र घायल हुए। मंत्री राजभर द्वारा ए बी वी पी छात्रों को गुंडा कहे जाने से स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। आक्रोशित छात्रों ने मंत्री के पुतले को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर बदोसराय के मुख्य चौराहे उसे जला दिया। लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने और यूनिवर्सिटी से सरकारी जमीन का अवैध कब्जा हटाने की मांग की गई है। प्रदर्शन में ए बी वी पी के जिला सहसंयोजक आलोक कनौजिया, शशिधर पांडे, अनुभव त्रिवेदी, आदित्य पांडे, रत्नाकर तिवारी, अतुल तिवारी, सिद्धार्थ पांडे, शुभम मौर्य, नितिन मिश्रा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।