काशी सदन कठौता गोपीगंज में कांग्रेस का पदभार संकल्प समारोह संपन्न

काशी सदन कठौता गोपीगंज में कांग्रेस का पदभार संकल्प समारोह संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। काफी उठापटक के बाद गठित हुई जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को अपरान्ह काशी सदन कठौता में पदभार ग्रहण संकल्प समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री, राष्ट्रीय सचिव/ प्रभारी प्रयागराज जोन राजेश तिवारी ने समारोह का शुभारंभ सर्व प्रथम पांचों सदनों के सदस्य और केंद्रीय मंत्री रहे स्व.पंडित श्यामधर मिश्रा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके उपरांत उन्होंने नवगठित कमेटी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर पार्टी के प्रति समर्पित रहने, आगामी चुनावों में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। समारोह को वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश दुबे, राकेश मौर्य, सुरेशचंद मिश्रा आदि ने भी अपने विचारों से नवाजा। समारोह में कोआर्डिनेटर दयाशंकर पांडेय, सत्यवीर सिंह, जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी, राजन दुबे, पंडित विनोद श्यामधर मिश्रा, प्रेम बिहारी उपाध्याय, सिद्धार्थ मिश्रा, मनीष मिश्रा परवेज हाशमी, मुशीर इकबाल, दीनानाथ दुबे, नाजिम अली समेत महिला-पुरुष कांग्रेस कार्यकर्ता- पदाधिकारी उपस्थित रहे।