थाना मऊ पुलिस,डायल 112 व फायर सर्विस मऊ की टीम द्वारा एक गाय के बछड़े को कुएं से सकुशल बाहर निकाला।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मऊ दुर्गविजय सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0उत्कर्ष कुमार सिंह व आरक्षी बृजेन्द्र राय द्वारा डायल 112, फायर सर्विस टीम की मदद से कुएं में गिरे गाय के बछड़े को सकुशल बाहर निकाला, स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की तत्परता की सराहना की गयी। उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 16.07.2025 को सूचना मिली कि नगर पंचायत मऊ बैसा तालाब के पास कैलाश द्विवेदी पुत्र कमलाकान्त द्विवेदी निवासी नगर पंचायत मऊ थाना मऊ जनपद चित्रकूट के बोर के पास स्थित कुएं में एक गाय का बछड़ा गिर गया है। आसपास के लोगों के अनुसार, गाय का बछड़ा कुछ दिन पहले से कुएं में गिरा हुआ है, जिसे कल गांव के एक लड़के ने देखा और इसकी जानकारी बोर के मालिक कैलाश द्विवेदी को दी। इसके बाद कैलाश द्विवेदी के भाई श्रीकांत द्विवेदी ने आज दिनांक 16.07.2025 को डायल 112 और फायर सर्विस को सूचना दी। मौके पर थाना मऊ ,डायल112,फायर सर्विस टीम द्वारा अथक प्रयास कर गाय के बछड़े को सकुशल निकाला गया। सकुशल कुएं से बाहर निकालने वाली टीम का नाम- 1.उ0नि0 उत्कर्ष कुमार सिंह थाना मऊ 2.आरक्षी बृजेन्द्र राय 3.आरक्षी प्रदुम पटेल डायल 112