सरयू नदी का जल स्तर चेतावनी लेबल से काफी नीचे पंहुचा नायब तहसीलदार अन्नू सिंह ने अलीनगर रानीमऊ तटबांध के भीतर बसे गांवों में नदी के पानी का निरीक्षण किया

सरयू नदी का जल स्तर चेतावनी लेबल से काफी नीचे पंहुचा नायब तहसीलदार अन्नू सिंह ने अलीनगर रानीमऊ तटबांध के भीतर बसे गांवों में नदी के पानी का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।सरयू नदी घाघरा का जल स्तर चेतावनी लेबल 105,70 से घटकर 104,990 चेतावनी लेबल से 80 से मी नीचे पंहुच गया।नायब तहसीलदार अन्नू सिंह राजस्व निरीक्षक प्रेम चन्द्र,लेखपाल आनन्द कुमार यादव आदि ने कहारनपुरवा सनांवा टेपरा कुर्मिन टेपरा पासिन बघौली गोबरहा तेलवारी इत्यादि गांवों में सरयू नदी के जल स्तर का निरीक्षण किया एंव पत्र प्रतिनिधियों को बताया है कि सरयू नदी की कटान पूरी तरह से ठप्प है सरयू नदी अपने पेटे में करीब दो मीटर गहराई में बह रही है। सरयू नदी का जल स्तर घटने से अलीनगर रानीमऊ तटबांध के भीतर बसे गांवों के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।