शानो शौकत से निकाला गया जुलूस-ए- मोहम्मदी

शानो शौकत से निकाला गया जुलूस-ए- मोहम्मदी

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।।हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के सिलसिले में कस्बा बदोसराय में अंजुमन ने सैदाए मुस्तफा के द्वारा सरकार की आमद मरहबा ! दिलदार की आमद मरहबा! आदि नारों के बीच जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया । जुलूस को संबोधित करते हुए हाफिज व कारी नजमुद्दीन कादरी ने कहा कि जब सारी दुनिया के अंदर इंसानियत का गला घोंटा जा रहा था बेटियों महिलाओं पर तरह-तरह के जुल्म किए जाते थे ऐसी विषम परिस्थितियों में 25 अप्रैल 571 ईस्वी में 12 रबीउल्अव्वल को शहरे मक्का शरीफ के सरदारे कुरेश हजरत मुतल्लिब के घर में सुबह आपकी पैदाइश हुई थी तभी से झंडा मोहम्मदी का जुलूस निकाले जाने की परंपरा चली आ रही आपने पूरे जीवन भर इंसानियत की आवाज बुलंद किया जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक आपकी यौमें पैदाइश अमर रहेगी । अंजुमन ए सैदाए मुस्तफा द्वारा झंडा मोहम्मदी का जुलूस सूफी संत हजरत मलामत शाह तकिया से सुबह शुरु होकर दिनभर गांव के गली कूचों में भ्रमण करता हुआ देर शाम अपने गंतव्य स्थान पर जाकर समाप्त हो गया जगह-जगह पुष्प वर्षा माल्यार्पण व मिष्ठान वितरित करके अकीदत मंदो‌ ने जुलूस ए मोहम्मदी का फूल वर्षा कर स्वागत किया । जुलूस के साथ चल रहे युवाओं ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत कुमार विद्यार्थी, उपनिरीक्षक विश्वनाथ एंव समस्त पुलिस कर्मियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने साथ साथ चलने पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान निसार मेंहदी, शुऐब,हाफिज मुस्ताक मतीन मिर्जा गुफरान बेग अब्दुल वारिस सादाब अंसारी आसिफ मोहम्हमद काशिफ कदीम आमिर खान आरिफ अंसारी इमरान अंसारी इस्लामुद्दीन अब्दुल्ला दिलशाद अली,चन्दू वार्सी जमशेद अली, विनोद कुमार यादव,मेराज अहमद कामिल मिर्जा वेग जमील कुरैशी, नफीस आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में कस्बा किन्तूर में भी जुलूस निकाला गया इन्तिखाब आलम नोमानी परवेज अहमद नजमुल हसन नोमानी,अहद एडवोकेट,वासिफ,अकरम अंसारी,जावेद,नियाज अंसारी पुत्तन सहित बडी संख्या में लोग जुलूस में साथ रहे।