केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मा श्री चिराग पासवान ने भदोही जिले के मामले को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से की बात भेजा पत्र

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।
आप बताते चले की पिछले दिनों LJP के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष(पूर्वी) श्री राजीव पासवान,प्रदेश सचिव भदोही प्रभारी कमल तिवारी, जिलाध्यक्ष भदोही विकास दुबे ने भदोही के 2 मामले को लेकर पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाक़ात की थी, जिसमे उन्होंने भदोही जिले मे स्थित काशी नरेश राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने मांग की थी,साथ ही वन्देभारत एक्सप्रेस 22415/22416 के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन मे ठहराव की मांग की थी दोनों मांगो को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने स्वीकार कराने की बात कही थी, इसी क्रम मे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर वन्देभारत ट्रेन का ज्ञानपुर रोड रेलवे पर ठहराव की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से काशी नरेश राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय को विश्वविद्यालय दर्जा देने की मांग को पत्र भेजकर स्वीकार करने और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की, लोक जनशक्ति पार्टी के भदोही के पदाधिकारियों ने सम्पूर्ण भदोही की तरफ से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी को धन्यवाद कहा