दो चचेरे भाइयों का अपहरण, नाराज परिवार जनों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन

दो चचेरे भाइयों का अपहरण, नाराज परिवार जनों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन
दो चचेरे भाइयों का अपहरण, नाराज परिवार जनों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन

निष्पक्ष जन अवलोकन /अभिषेक सिंह /बहराइच /बहराइच में दो सगे भाईयों का अपहरण हो गया। पुलिस ने परिजनों से कहा खुद ढूंढो तो नाराज परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया। क्षेत्र में आक्रोश बना हुआ है।बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र में घर से खेलने निकले दो चचेरे भाई लापता हो गए। परिजनों ने अपहरण की बात कहते हुए थाने पर तहरीर दी तो पुलिसकर्मियों ने खुद ढूंढने की बात कहकर भगा दिया। इससे नाराज परिजनों ने रात में थाने का घेराव किया। वहीं सुबह-सुबह बहराइच-नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंचे सीओ नानपारा ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया। क्षेत्र में आक्रोश बना हुआ है।मटेरा थाना क्षेत्र में थाने के पीछे रहने वाले अनिल शर्मा विद्या मंदिर स्कूल के प्रबंधक हैं और उनके बड़े भाई व्यापारी हैं और मिर्जापुर चौराहे पर इलेक्ट्रानिक की दुकान चलाते हैं। शनिवार की शाम अनिल का 10 वर्षीय बेटा सूर्यांश व उनके बड़े भाई प्रदीप का सात वर्षीय बेटा दिव्यांश शर्मा खेलने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। काफी देर तक बच्चों के वापस न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की और अपहरण का आरोप लगाते हुए इसकी सूचना मटेरा पुलिस को दी। लेकिन आरोप है, कि मटेरा थाने के थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों ने खुद खोजने की बात कहकर उन्हें भगा दिया। इससे नाराज परिजनों ने थाने का घेराव किया और नारेबाजी की। दो-दो बच्चों के अपहरण के बाद भी मटेरा पुलिस के मूकदर्शक बने रहने पर रविवार की सुबह परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ो की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। सभी ने बहराइच-नानपारा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया और मटेरा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान घंटो हाईवे जाम रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर सीओ नानपारा प्रद्युम्न सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। परिजनों ने 4 बजे तक बच्चों को ढूंढने का अल्टीमेटम दिया है। बच्चों के अपहरण से महिलाओं का रो-रोक कर बुरा हाल है।