नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में डॉक्टर जूही मिश्रा की लापरवाही वा गलत ऑपरेशन का लगा गंभीर आरोप

निष्पक्ष जाना अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/ (जयंत) नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड अंतर्गत नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत का एक मामला सामने आया है पीड़ित सुमन साहू पति जगदीश साहू उम्र 25 वर्ष निवास जैतपुर जयंत मे रहते हैं जब से गर्भवती हुई तब से नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत के डॉक्टर महेश प्रसाद से नियमित सलाह लेती रही दिनांक 17/0 5 /2025 को दिन लगभग शाम 4:00 बजे इलाज हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत अत्यधिक इमरजेंसी होने के चलते इमरजेंसी वार्ड में भार्ती किया गया इलाज प्रारंभ किया गया फीस जमा करने हेतु निर्देशित किया गया नंबर आने पर उसके पति द्वारा 2500 फीस जमा किया गया उसके बाद 18 /05/ 2025 पीड़ित को डॉक्टर जूही मिश्रा द्वारा ऑपरेशन के लिए बोला गया ऑपरेशन हुआ ऑपरेशन होने के बाद मरीज , अस्वस्थ में ही डॉक्टर जूही मिश्रा के द्वारा छुट्टी दे दिया गया घर ले जाओ ठीक हो जाएगी मरीज को घर ले जाते ही उल्टी दस्त होने लगे तो फिर से हॉस्पिटल ले गए तो इंजेक्शन देकर वापस घर भेज दिया गया जिससे मरीज को कोई राहत नहीं हुआ जिससे मरीज को फिर से हॉस्पिटल ले गए तो इमरजेंसी वार्ड में भार्ती कर लिया गया लेकिन दिन पर दिन प्रार्थी की अस्वस्थ होते जा रहा था डॉ जगदीश के द्वारा बताया गया कि मरीज की हालत अत्यंत गंभीर है इसका जीवन बचाना है तो पापुलर हॉस्पिटल वाराणसी ले जाओ तब पीड़ित उसी दिन बनारस इलाज हेतु गया वहां के डॉक्टर माधवी परमार द्वारा जांच करके बताया गया कि गलत ऑपरेशन के कारण संक्रमण फैल गया है इसलिए ऑपरेशन दोबारा करना पड़ेगा जिसमें मरीज ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत के डॉक्टर के द्वारा गलत इलाज करके मरीज को जयंत से वाराणसी दोनों जगह मिलाकर लगभग 5 लाख रुपए का खर्चा करना पड़ा उसका जीवन संकट पान हो गया उसे अत्यधिक पीड़ा सहन करनी पड़ी बच्चा कुपोषित हो गया एवं घर वाले परेशान हो गए मरीज ने गंभीर आरोप लगाते हुए डॉक्टर के ऊपर F I Rकी मांग की