नमामि गंगे हर घर जल योजना बनी दिखावा, पीने के पानी को तरस रहे ग्रामीण

नमामि गंगे हर घर जल योजना बनी दिखावा, पीने के पानी को तरस रहे ग्रामीण

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक राठ ( हमीरपुर ) : सरकार द्वारा हर घर जल योजना हरसुंडी गांव में सफल होती नहीं दिख रही। पेयजल के लिए अधिकांश ग्रामीण भटकते हैं। कई बार शिकायत करने पर भी सैकड़ो ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। सरीला ब्लॉक के हरसुंडी गांव निवासी रोहित, शिवनंदन, रामस्वरूप, राम सजीवन यादव, रामेश्वर, विजय यादव, सुखदीन, राम अवतार, शत्रुघ्न, अजय तिवारी, रामाश्ररे अनुरागी आदि ने बताया कि सरकार द्वारा हर घर जल योजना नमामि गंगे योजना के अंतर्गत तीन साल पहले पानी की टंकी बनाई गई थी। विभाग ने पूरे गांव में पानी की पाइप लाइन भी डाली गई थी। ताकि गांव के प्रत्येक घर में पानी पहुंच सके। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आधे गांव में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से की जाती है और कई घर पानी से वंचित रह जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन के आसपास और परमेश्वरीदयाल के मकान से नीचे बस स्टैंड की ओर रहने वाले ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है दर्जनों ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि पानी के लिए पाइप लाइन है लेकिन पानी न मिलने से परेशान है। ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था कराये जाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक गांव के अधिकांश हेंडपम्प ख़राब है। बड़ी माता मंदिर के पास लगा नल घंटो चलाने पर पानी देता है। धुराम कुशवाहा के पास लगा हेंडपम्प महीनों से ख़राब है जिसकी सुध ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान सुध नहीं ले रहा है। नामामि गंगे के एडीम सुरेश कुमार जल्द पानी की सप्लाई सही कराने के निर्देश दिए है। वही खंड विकास अधिकारी दिव्या त्रिपाठी ने हेंडपम्प सही कराकर पानी उपलब्ध कराने की बात कही