चोर चुरा ले गए पचास हजार नगदी व जेवरात*

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक बिवांर(हमीरपुर) – थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव में बीते सोमवार-मंगलवार रात दरम्यान अज्ञात चोरों ने एक घर से नगदी और जेवरात पार कर दिए। पीड़िता रामदुलारी पत्नी सुखदेव ने बताया कि बीते सोमवार-मंगलवार की देर रात अज्ञात चोर घर के पिछवाड़े से घुसकर अनाज के कुठला में रखे 50 हजार नगद और लगभग एक लाख के सोने-चांदी के जेवरात चुरा के गए।महिला ने बताया कि सुबह जब उसने कुठला के आसपास अनाज फैला मिला तो उसे शक हुआ और जब उसने कुठला के भीतर अपने रुपये ढूँढे जो नहीं मिले।बताया कि उसने सुबह 112 नम्बर फोन किया जिसके बाद आई पुलिस बे थाना बिवांर में तहरीर देने को कहा।पीड़िता ने बताया कि उसने बिवांर थाना में चोरी की तहरीर दी है ,जबकि हलका इंचार्ज एसआई विजयबहादुर ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई तहरीर नहीं मिली है।