विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के सत्यापन को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक सम्पन्न

विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के सत्यापन को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक सम्पन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।विधान परिषद इलाहाबाद- झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित मतदान स्थलों के सत्यापन के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश एवं आयुक्त झाँसी मण्डल झाँसी के पत्र के क्रम में आहूत इस बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 33 मतदेय स्थल स्थापित हैं, जिन्हें 37 खण्डों में विभाजित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी मतदाता को मतदान हेतु अधिकतम 16 किलोमीटर की दूरी ही तय करनी पड़े। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) जैसे पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की उपलब्धता की तहसील वार समीक्षा उपजिलाधिकारियों के माध्यम से कराई गई है। इस दौरान माधौगढ़ तहसील के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला बंगरा भवन को जर्जर घोषित किए जाने पर भवन परिवर्तन का प्रस्ताव उपजिलाधिकारी माधौगढ़ द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि मतदेय स्थलों के सत्यापन की रिपोर्ट/आख्या आगामी 12 अगस्त 2025 तक आयुक्त झाँसी मण्डल/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रेषित की जाएगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, उप जिलाधिकारी उरई नेहा ब्याडवाल, नायब तहसीलदार कोच सादुल्लाह खान, प्रा. तहसीलदार जालौन तारा शुक्ला, तहसीलदार कालपी अभिनव तिवारी तथा विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि — शांतिन्तस्वरूप (प्रभारी निर्वाचन, भाजपा), डॉ. मयंक तिवारी (प्रतिनिधि, एमएलसी राजेश कुमार, कांग्रेस), डॉ. बृजेश जाटव (जिलाध्यक्ष, बीएसपी), विनय चौरसिया (जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी), एवं राजीव शर्मा (निर्वाचन प्रतिनिधि, समाजवादी पार्टी) उपस्थित रहे।