तीन बाइक सवारों ने गल्ला व्यापारी का बैग छीनने की कोशिश की ,पकड़े गए*

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक बिवांर (हमीरपुर) | थाना क्षेत्र के छानी खुर्द में मंगलवार शाम लगभग पौने सात बजे तीन बाइक सवार युवकों ने सरेआम एक गल्ला व्यापारी का बैग छीनने की कोशिश की। छानी खुर्द निवासी गल्ला व्यापारी राकेश गुप्ता ने बताया कि छानी खुर्द गांव के संकटमोचन मंदिर के पास रोड़ के पूर्वी किनारे पर उसकी गल्ला खरीद की आढ़त है।बताया मंगलवार शाम लगभग पौने सात बजे वह रोज की तरह अपनी आढ़त बन्द कर घर जा रहा था।बताया कि कुछ दूर चलने पर ही बिवांर से हमीरपुर की तरफ जा रहे तीन बाइक सवारों ने छपटकर उसका बैग छीनने की कोशिश की और उसको मारा ,लेकिन उसने अपना बैग नहीं छोड़ा और उसने अपने छाते से बाइक चला रहे युवक को मारना शुरू कर दिया।व्यापारी के मुताबिक मंगलवार के दिन छानी का बाजार होता है और छीनाझपटी के बाद भी जब वे उसका बैग नहीं छीन पाए तो दो युवक भाग निकले जबकि एक को भीड़ ने पकड़ लिया।भीड़ ने पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया ,जसके बाद बिवांर पुलिस की सूचना पर ललपुरा थाना पुलिस ने उन दोनों युवकों को भी पकड़ लिया।बिवांर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने लूट की कोशिश जैसी घटना से इनकार किया ,जबकि पकड़े गए युवक का नाम रोहित प्रजापति निवासी घाटमपुर ,हालमुक़ाम हमीरपुर बताया।वहीं ललपुरा थाना प्रभारी राकेश सरोज ने दोनों आरोपियों का नाम बताने से इनकार किया ,कहा दोनों को बिवांर थाना भेजा जा रहा है ,वहीं से जानकारी करें।