बेसिक के विद्यालयों में भरपूर सुविधाएं : राजेश चौधरी उच्च प्राथमिक विद्यालय अंधुआ , विकास खंड, मांट के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री राजेश चौधरी जी विधानसभा मांट के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा "आज शिक्षा के लिए एक अच्छे वातावरण की आवश्यकता है और यह वातावरण एक अच्छे भवन से शुरू होता है। शिक्षक सृजनकर्ता है। वह बच्चों के भविष्य का निर्माण करता है । वह शिक्षा ही नहीं देता, अपितु उनके सर्वांगीण विकास के साथ-साथ देश को एक सुदृढ़ नागरिक भी प्रदान करता है। उन्होंने राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जा रहे विविध कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए शिक्षा के विकास पर जोर दिया।" उन्होंने जन-जन में जागृति लाते हुए कहा कि आज हमें अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में भेजना चाहिए। क्योंकि आज निजी विद्यालयों के बड़े-बड़े भवनों को देखकर हम उनके प्रति आकर्षित हैं। यह बड़े भवन हमें नहीं पढाते वरन हमें शिक्षक पढ़ाते हैं। और यह हमारे जनता को ध्यान रखना होगा कि प्राथमिक विद्यालयों में उच्च शिक्षित शिक्षकों का चयन परीक्षाओं के जरिए होता है एवं यह शिक्षक एक अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।" इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी माँट श्रीमान गिरिराज सिंह जी ने कहा कि शिक्षक हमारे राष्ट्र की धुरी है। यही हमारे भविष्य का निर्माण करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य दामोदर सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात नवनिर्मित भवन के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया एवं शिलापट्ट का लोकार्पण कर मुख्य अतिथि महोदय ने नवनिर्मित परिसर को नवांगतुक के लिए सुपुर्द किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक श्री विजय चौधरी ने अपने स्वागत संबोधन में समस्त आगंतुकों का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक श्री रमेश चंद्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जयंती जी श्री संजय चौधरी, निदेशक सहकारी संघ , श्री राजेश कुमार जी भाजपा मंडल अध्यक्ष, श्री रमेश आचार्य जी, श्री चमन जी महाराज, श्री राजकुमार मास्टर जी, श्री राजेश बीडीसी मंच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर समस्त ग्राम वासियों के साथ प्राथमिक विद्यालय के गणमान्य शिक्षक श्री सुरेश चौधरी, श्री यतेंद्र सिंह, श्री नेमप्रकाश, श्री मुकेश तोमर,, श्री चंद्र मोहन, श्री हितेश गुप्ता, श्री पवन गौतम, श्री जितेंद्र सारस्वत, श्रीमती बबीता, श्रीमती निशा, श्री जगपाल सिंह, श्री श्याम वीर सिंह , श्री अमित कुमार एस आर जी सहित अनेक शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ अंजीव रावत द्वारा किया गया।