पुलिस विभाग टिहरी गढ़वाल और THDC-IHET की संयुक्त पहल पर मिनी हैकथॉन का आयोजन।

नई टिहरी(अंकित उनियाल)
पुलिस विभाग टिहरी गढ़वाल ने THDC इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोपावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (THDC-IHET) के सहयोग से एक दिवसीय मिनी हैकथॉन का आयोजन किया। इस तकनीकी प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस विभाग की वास्तविक समस्याओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित समाधान तैयार करना था।हैकथॉन की संकल्पना पुलिस उपाधीक्षक द्वारा प्रस्तुत की गई थी, जिसमें छात्रों को तीन प्रमुख विषयों पर काम करने के लिए कहा गया—1. चेहरे की पहचान पर आधारित आपराधिक डाटाबेस सर्चिंग सिस्टम 2. आपदा प्रबंधन प्रणाली 3. स्थान चिन्हांकन प्रणालीTHDC-IHET की पाँच छात्र टीमों ने इन चुनौतियों पर नवाचारी तकनीकी समाधान तैयार किए और 7 मई को उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया।प्रतिभागी छात्रों में ऋषिराज रावत, रचित द्विवेदी, वैभव पोखरियाल, पारस सुंदरीयाल और मयंक प्रजापति प्रमुख रूप से शामिल थे। संस्थान से विवेक कुमार ने तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया।वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों के कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास न केवल पुलिस विभाग की कार्यक्षमता बढ़ाते हैं, बल्कि युवाओं को समाज की समस्याओं के समाधान में भागीदार बनने की प्रेरणा भी देते हैं।यह आयोजन तकनीकी शिक्षा और प्रशासनिक सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा।