चार धाम यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर देवप्रयाग नगर पालिका की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

देवप्रयाग(अंकित उनियाल)
चार धाम यात्रा 2025 की व्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती ममता देवी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निकाय के अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता नायक, पर्यावरण मित्र एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे बैठक के दौरान नगर पालिका क्षेत्र में साफ-सफाई, आवारा पशुओं को सड़क व संगम मार्ग से हटाने, संगम व्यू पॉइंट व संगम घाट पर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने, तथा शौचालयों की सफाई और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर चर्चा की गई।अध्यक्षा द्वारा पर्यावरण मित्रों को पीपीई किट वितरित की गईं और नगर निकाय की एक विशेष टीम गठित की गई जो यात्रा के दौरान उत्पन्न किसी भी समस्या का त्वरित समाधान करेगी। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।बैठक में अधिशासी अधिकारी राहुल भंडारी, मनीष भट्ट, अनूप कुमार, नंदकिशोर, स्वच्छता नायक सुरेंद्र कुमार, अजसेसं से इन्द्र दत्त रतूड़ी, श्रीमती रेखा सहित सभी पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।