आई.टी.आई में प्रवेश की संशोधित सूचना के संबंध में जारी हुए निर्देश

निष्पक्ष जाना अवलोकन ! सोनू वर्मा! सिंगरौली / प्राचार्य आई.टी.आई सिंगरौली ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय आई.टी.आई सिंगरौली ग्राम तेलाई में एन.सी.वी.टी व्यवसायों में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक अभियार्थी विभाग के पोर्टल www.dsd.mpgov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार एवं व्यवसाय फिलिंग हेतु आवेदन कर सकते हैं । जारी कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार 16 जून तक किया जा सकता है। तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन भी 16 जून तक कर सकते हैं। वहीं प्रथम चयन सूची डिसप्ले 23 जून जारी होगा तथा प्रथम चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश आवंटन मूलदस्तबेजों का सत्यापन एवं प्रवेश 24 जून 2025 से 26 जून 2025 तक किया जाएगा । विषेश जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9340910772, 9644296510,7000531467 एवं 9424446238 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।