पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की उपस्थिति में पुलिस लाइन में चल रही आरटीसी प्रशिक्षण के रिक्रूट आरक्षियों के साथ कान्हा सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाइन में चल रही आरटीसी प्रशिक्षण के रिक्रूट आरक्षियों के साथ कान्हा सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा रिक्रूट आरक्षियों से उनकी प्रशिक्षण से संबंधित समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों के बारे में जानकारी ली तथा उनकी बातों को गंभीरता से सुना। उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने रिक्रूट्स का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और संवैधानिक मूल्यों का पालन करने के साथ साथ आरक्षियों को एक कुशल और समर्पित पुलिसकर्मी बनने हेतु बताया गया एवं रिक्रूट आरक्षियों के आवास, खाने,पीने का पानी,स्नानागार, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था कराये जाने,स्नानागार,शौचालय आदि की नियमित साफ सफाई कराने,आवासीय स्थान,क्लासरूम,स्नानागार,शौचालय,मेस आदि स्थानों में बिजली,पंखा,कूलर आदि की पर्याप्त व्यवस्था कराये जाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स/कार्यालय यामीन अहमद, प्रतिसार निरीक्षक राम शीष यादव, आरटीसी प्रभारी प्रदीप कुमार यादव ,पीआरओ प्रदीप पाल एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।