नकहा चौराहे पर बनी पुलिस पिकेट में घुसी तेज रफ्तार डीसीएम, फुटबॉल की तरह उड़ गया पुलिस सहायता केंद्र

निष्पक्ष जन अवलोकन।
रोहित मिश्रा जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी
नकहा चौराहे पर बनी पुलिस पिकेट में घुसी तेज रफ्तार डीसीएम, फुटबॉल की तरह उड़ गया पुलिस सहायता केंद्र
लखीमपुर खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी में थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत पीलीभीत बस्ती हाईवे पर स्थित नकहा चौराहे पर शनिवार की देर रात बहराइच की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम यूपी 25 डी टी 8436 पुलिस सहायता केंद्र में घुस गई। डीसीएम की टक्कर से पुलिस पिकेट फुटबॉल की तरह उड़ गई। डीसीएम पुलिस सहायता केंद्र के कमरे को तोड़ते हुए आर पार निकल गई गनीमत रही घटना के वक्त कोई पुलिस कर्मी कमरे में मौजूद नहीं था। जिससे बड़ी घटना होने से टल गई । प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो डीसीएम चालक को चोंटे आई हैं जिसे नकहा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।