न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र के आदेश पर महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड को कब्जा दिलाया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा/ सोनभद्र/महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड द्वारा अधिकृत अधिकारी महिंद्रा एण्ड महिंद्रा फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड क्षेत्रीय ऑफिस लखनऊ की ओर से धारा 14 दी सिक्योरिटाइजेशन एण्ड रिकन्सटूक्सन फाइनेंशियल असेटस एण्ड इन्फोर्समेंट आफ सिक्योरिटी आफ इन्टरेस्ट एक्ट 2002 के अंतर्गत इस न्यायालय में प्रस्तुत किया गया प्रार्थना पत्र में मुख्य रूप से वादी द्वारा कहा गया कि विपक्षी 1 पवनसुत ऑटो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जमानिया मोड सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल के सामने एनएच 97 गाजीपुर एनएच 97बक्सूपुर गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश 2 अशोक सिंह कपूर पुर देहाती रौजा गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश प्लाट नंबर 122 कपूर पुर गाजीपुर3 अमरेश कुमार सिंह विश्वास खंड जुगौली क्रॉसिंग गोमती नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश में ऋण लिया जिसका बकाया धनराशि 1,83,12,71724 प्लस ब्याज है विभक्ति उक्त रन का भुगतान नियमानुसार करने में असमर्थ रहा वादी ने उक्त ऋण की वसूली हेतु दी सिक्योरिटाइजेशन एण्ड रिकन्सटक्शन फाइनेंसियल असेट्स एण्ड इन्फोर्समेंट आफ सिक्योरिटी आफ इन्टरेस्ट एक्ट 2002 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की गयी सम्पत्ती पर विकास सिंह लॉयर लखनऊ ने कब्जा महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड को दिलाया गया