स्वर्गीय लालजी यादव,स्मृति ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता हुआ आरंभ।

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर मरदह ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा मदनपुर में स्वर्गीय लालजी यादव स्मृति,ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें दो टीमों ने उद्घाटन मैच में प्रतिभाग किया, वहीं आए हुए मुख्य अतिथि गनेश प्रसाद,गुप्ता पूर्व प्रधान ने फीता काटकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर राष्ट्रगान के साथ स्वर्गीय लालजी यादव स्मृति ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आरंभ किया गया। वहीं,मास्टर अलेवन कहोतरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया वहीं मेजबानी टीम बाबू रायपुर की टीम ने आठ ओभर में पांच विकेट खोकर ,106 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया।, वहीं मास्टर अलेवन कहोतरी की टीम ने बड़ा लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 60 रन पर ही सिमट गई। तो वहीं बाबू रायपुर की टीम ने 46 रनों से उद्घाटन मैच जीतने में कामयाब रही। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गनेश, प्रसाद गुप्ता ने कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए हार व जित खेलों का अभिन्न हिस्सा है जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए वहीं मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में आयोजन समिति को कहां की सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खेलाना चाहिए जिससे आपसी प्रेमभाव बढ़े । वहीं आयोजन समिति के लोगों ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में, उपस्थित, रामकवाल यादव, मंगला प्रसाद यादव, लालधर यादव, सुशील यादव पिंटू, लव यादव, इंद्रजीत यादव सहित दर्जनों, सम्मानित लोग उपस्थित रहे।