राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना अन्तर्गत एक दिवसीय ग्राम प्रधान पंचायत सचिव ग्राम विकास अधिकारियों का प्रशिक्षण ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में हुआ

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना अन्तर्गत एक दिवसीय ग्राम प्रधान पंचायत सचिव ग्राम विकास अधिकारियों का प्रशिक्षण ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में हुआ

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।उप निदेशक पंचायत अयोध्या मंडल अयोध्या से अरविंद कुमार के कुशल मार्ग निर्देशन में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजनान्तर्गत एल एस डी जी एवं पी डी आई /पी ए आई -2 विषय पर समस्त ग्राम प्रधान एवं सचिव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत का विकास खण्ड स्तरीय आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में सतत विकास लक्ष्यों एवं उन्मुखीकरण तथा ग्रामीण क्षेत्रों में एल एस डी जी में की प्रगति के आंकलन के लिए पी डी आई /पी ए आई संशागत तंत्र की जानकारी निदेशालय द्वारा नामित प्रशिक्षित जितेन्द्र कुमार पांडेय, एवं एम एच यू अंसारी तथा सह प्रचार्य डी पी आर सी जिला अमेठी से प्रशान्त पांडेय , और ए डी ओ पंचायत सिरौली ग़ौसपुर शम्भू नाथ पाठक द्वारा ब्लॉक के सभागार में आये हुये प्रधानों एवं सचिवो को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सतीश वर्मा, राजेश कुमार रावत, सुरेश चंद्र यादव, मनीष शुक्ला, वीरेन्द्र तिवारी,रवि, कुलदीप वर्मा,अनिल कुमार वर्मा, जमशेद अली, केदार वर्मा, निसार मेंहदी,जय प्रकाश वर्मा, जयराम मौर्या,रेखा गुप्ता, ग्राम प्रधान मरकामऊ रामसागर यादव, दिग्विजय सिंह,राम बक्श यादव आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।