जिगना में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मातम

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर, जुलाई 2025: जिगना थाना क्षेत्र के रामपुर हंसवार गांव के पास जिगना-मिश्रपुर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर-ट्राली की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक अनुराग सिंह चंदेल (22) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मध्य प्रदेश के रीवां जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के बिरादेई गांव का निवासी था और अपनी ननिहाल, शिवराजपुर गौरा (मीरजापुर) में रहकर पढ़ाई कर रहा था। हादसे में ट्रैक्टर ने अनुराग की बाइक को टक्कर मारने के बाद पास खड़ी वृद्धा सावित्री देवी (पत्नी जगत प्रसाद, निवासी सेवापुर गोगांव) को भी टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल सावित्री देवी को प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया। अनुराग को स्थानीय लोगों ने सरोई गैपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ. पुनीत अग्रवाल ने उसे मृत घोषित किया। मृतक की नानी अमरावती देवी ने बताया कि अनुराग अपनी बहन मोहिनी के बाद माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके पिता और माता दोनों अध्यापक हैं। हादसे की खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने बताया कि बेटी और दामाद के आने के बाद ही शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा जाएगा। जिगना थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि कछुआ सैंक्चुअरी क्षेत्र के गोगांव से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर-ट्राली कब्जे में लिया गया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कछुआ सैंक्चुअरी क्षेत्र में बालू खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है, फिर भी तेज रफ्तार में अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों का परिचालन जारी है, जिसके कारण यह दुखद हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन पर सवाल उठाए हैं, जिसके चलते एक युवक की जान चली गई और परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया।