पुलिस मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाशो को किया गया गिरफ्तार, दो को लगी पैर में गोली
पुलिस अधीक्षक में पुलिस टीम को 25000 नगद रुपए देने की घोषणा की
संत कबीर नगर 2 जुलाई। उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष थाना बेलहरकला श्याम मोहन व एसओजी टीम हे0का0 बृजकिशोर गुप्ता के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बुधवार को तड़के 05 अभियुक्तों को गोईठहां बाजार से रमवापुर सरकारी जाने वाले तिराहे के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया । जिसमें मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली लगी।
बताते चले कि वादी अशोक कुमार पुत्र स्व० श्री रामधनी गुप्ता ग्राम जंगल बेलहर थाना बेलहरकला जनपद संत कबीर नगर द्वारा 25 मई को बेलहर बाजार से बोलेरो चोरी होने के संबंध मे प्रार्थना पत्र दिया गया था । उक्त सूचना के आधार पर थाना बेलहरकला पर मु0अ0स0 126/2025 धारा 303(2) बीएनएस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः- 01. शहनवाज उर्फ सेराज पुत्र स्व0 जुल्फिकार अहमद निवासी अमगिलिया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ । (मुठभेड़ मे घायल) 02. जैनुद्दीन पुत्र स्व0 कमरुद्दीन निवासी सैद गोरारी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर । (मुठभेड़ मे घायल) 03. चंदू कुमार पुत्र रामसागर निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना करौदी कला जनपद सुल्तानपुर । 04. सूरज पुत्र राजाराम निवासी परशुरामपुर थाना करौंदी कला जनपद सुल्तानपुर । 05. अनमोल पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम झलियांवा थाना सरपतहां जनपद जौनपुर ।
अपराधिक इतिहास- अभियुक्त शहनवाज उर्फ सेराज का अपराधिक इतिहास- अपराध जनपदः- अभियुक्त के विरूद्ध कुल 26 मुकदमें पंजीकृत है । जिसमे जनपद गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, गोण्डा, बलिया, मऊ मे घुम-घुम कर चोरी, वाहन चोरी, पशु चोरी, गोवध जैसे अपराध मे जेल जा चुका व उक्त अपराधो मे अभी भी सक्रिय है । जनपद आजमगढ़ व अम्बेडकरनगर में पुलिस मुठभेड़ मे घायल हो चुका है ।
अभियुक्त जैनुद्दीन का अपराधिक इतिहास-
अपराध जनपदः- अभियुक्त के विरूद्ध कुल 09 मुकदमें पंजीकृत है । जिसमे चोरी, वाहन चोरी, पशु चोरी, गोवध, स्मैक जैसे अपराध मे जेल जा चुका व उक्त अपराधो मे अभी भी सक्रिय है ।
बरामदगी का विवरणः- 01. एक अदद बोलेरो चोरी की (थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर से) 02.एक अदद पिकप चोरी की (जनपद मऊ से) 03.सात अदद बकरी 04.दो अदद तमंचा .315 बोर 05.दो खोखा कारतूस 06.दो अदद जिन्दा कारतूस 07.चार अदद मोबाईल 08.जामा तलाशी के 2010 रुपये नगद
पूछताछ विवरणः-थाना बेलहरकला अन्तर्गत गोईठहां बाजार से रमवापुर सरकारी जाने वाले तिराहे के पास चेकिंग के दौरान पिकप बेचने के लिये जा रहे बदमाशो व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 02 अभियुक्तो के पैर में गोली लगी तथा कुल 05 अभियुक्तगण गिरफ्तार किये गये । अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि दिनांक 25.05.2025 को बेलहरकला बाजार से सड़क के किनारे खड़ी बोलेरो को चुराकर ले गये थे व पूर्व मे खलीलाबाद सरौली के पास से एक बोलेरो और चोरी किये थे जिसे आजमगढ लेकर चले गये थे । जो पिकप वाहन पीछे आ रहा है उसे दिनांक 01.07.2025 मऊ जनपद से अपने साथी चंदू कुमार, सूरज, अनमोल, गोलु लोना, संतोष लोना, छोटू साथ मिलकर चुराये थे और दिनांक 17.05.2025 को थाना मेंहदावल क्षेत्र के कौवाठोर गांव से मैं, जैनुद्दीन,चंदू कुमार, सूरज के साथ बकरियां रात में सड़क से उठाये थे, तथा अनमोल ने बताया कि शहनवाज, जैनुद्दीन, गोलु लोना, संतोष लोना एंव छोटू लोना साथ मिलकर छोटू के बोलेरो एंव चोरी के वाहनों से जनपद गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, जौनपुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, गोण्डा, बलिया, मऊ मे घुम-घुम कर चोरी चार पहिया वाहन एंव बकरी/भैस आदि की चोरी करते हैं एंव बेचकर पैसा आपस में बाट कर अपना जीवीकोपार्जन करते हैं । मऊ से चुराकर लाया गया पिकप को बेचने के लिये जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-01. प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, उ0नि0 मोतीलाल यादव, का0 रामकेवल, का0 सत्यप्रकाश । 02. थानाध्यक्ष थाना बेलहरकला श्याम मोहन, उ0नि0 प्रमेश मिश्रा, हे0का0 विजय सिंह, का0 बृजेश सिंह, का0 रविन्द्र निषाद, का0 प्रवीण तिवारी । 03. जनपदीय एसओजी टीम हे0का0 बृजकिशोर गुप्ता, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 दीपक सिंह, का0 वीर बहादुर यादव, का0 विवेक मिश्रा, का0 शुभम सिंह, का0 अरुण कुमार ।