किसानों के हित में बड़ी कार्रवाई उरई में 700 बोरी संदिग्ध -NPK उर्वरक जब्त, दुकान सील

किसानों के हित में बड़ी कार्रवाई उरई में 700 बोरी संदिग्ध -NPK उर्वरक जब्त, दुकान सील

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)जनपद के कुइया रोड, उरई में नकली BIO-NPK उर्वरक की अवैध बिक्री की सूचना पर जिलाधिकारी द्वारा जॉइंट मजिस्ट्रेट सदर और जिला कृषि अधिकारी को तत्काल जाँच कर कार्यवाही के निदेश दिए गए । जिलाधिकारी के निर्देश पर दोनों अधिकारियों द्वारा सघन छापेमारी कर 700 बोरी फर्जी / संदिग्ध उर्वरक बरामद की और दुकान को मौके पर ही सील कर दिया। उप जिलाधिकारी सदर नेहा ब्याडबाल के नेतृत्व में की गई, जिसमें जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक (ग्रुप-बी) गिरेन्द्र कुमार शर्मा, अमित पिण्डारी, लोकेश दीक्षित, चौकी इंचार्ज मण्डी रणधीर एवं कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय सहित प्रशासन की संयुक्त टीम शामिल रही।जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त दुकान में BIO-NPK उर्वरक फर्जी ब्रांड नाम से तथा बिना वैध लाइसेंस के विक्रय किया जा रहा था। यह नकली उर्वरक किसानों की फसलों की उत्पादकता और भूमि की उर्वरता दोनों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता था। उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडबाल ने कहा कि कृषि इनपुट की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति किसानों की मेहनत, भूमि की उर्वरता और खाद्य सुरक्षा से खिलवाड़ करेगा, उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। यह पूरी कार्रवाई जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार, जनपद में चलाए जा रहे नकली उर्वरक विरोधी सतत अभियान के अंतर्गत की गई है। प्रशासन द्वारा लगातार सघन निरीक्षण और छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे किसानों के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी या आर्थिक शोषण रोका जा सके। जिला प्रशासन की सजगता, तत्परता और किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है। इससे नकली खाद विक्रेताओं को सख्त संदेश गया है कि जनपद में फर्जी ब्रांडों के नाम पर कृषि उत्पादों की अवैध बिक्री करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।