डायरिया रोको अभियान 16 जून से 31 जुलाई तक जालौन में विशेष मुहिम

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन )। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जालौन जिले में 'डायरिया रोको अभियान' का आयोजन 16 जून से 31 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जालौन ने बताया कि डायरिया भारत में बच्चों में बीमारी और मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। मौसम परिवर्तन के कारण दूषित खानपान और जलजनित बीमारियों, खासकर दस्त, में वृद्धि होती है, जो बच्चों के लिए घातक साबित हो सकता है।इस वर्ष अभियान की थीम है। डायरिया के रोकथाम, सफाई और ओ.आर.एस. में रखें अपना ध्यान । इसका उद्देश्य स्वच्छ खानपान, साफ पेयजल, व्यक्तिगत स्वच्छता और आसपास की सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। अभियान के तहत सभी चिकित्सालयों में ओ.आर.एस. और जिंक कॉर्नर स्थापित किए गए हैं। आशा कार्यकर्ता गांवों में घर-घर जाकर 2 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को ओ.आर.एस. पैकेट वितरित करेंगी और इसका उपयोग, हाथ धोने, व्यक्तिगत स्वच्छता व शौचालय के प्रयोग की जानकारी देंगी। दस्त से पीड़ित बच्चों के परिवारों को 14 जिंक गोलियों का पैकेट भी दिया जाएगा, साथ ही इसके उपयोग की जानकारी प्रदान की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ओ.आर.एस. और जिंक टैबलेट का उपयोग डायरिया और इससे होने वाली मृत्यु पर प्रभावी नियंत्रण कर सकता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि स्वच्छता और जागरूकता के साथ इस अभियान को सफल बनाएं।