उदया में दो दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ

उदया में दो दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ

संत कबीर नगर 4 जुलाई। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बहुचर्चित विद्यालय उदया इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन शुक्रवार को मुख्य अतिथि एवं प्रबंधक अंकित राज तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

.            मुख्य अतिथि अंकित राज तिवारी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में भाग लेकर आत्मनिर्भर एवं बहुमुखी प्रतिभा संपन्न बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उदया इंटरनेशनल स्कूल जनपद संत कबीर नगर में शिक्षा के क्षेत्र में, अपने आप में मील का पत्थर है। हालांकि जनपद संत कबीर नगर में यूं तो अनेकों विद्यालय है लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने में उदया इंटरनेशनल स्कूल ने अब तक एक हम भूमिका अदा की है। जनपद संत कबीर नगर में गोरखपुर लखनऊ मार्ग पर स्थित मां भारती की कृपा दृष्टि से सिंचित, पुष्पित पल्लवित, शिक्षा जगत में उतुंग ध्वजाधारक उदया इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए विद्यालय में आए सभी अतिथियों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम के समन्वय के रूप में पुष्पांजलि सिंह एवं सूर्य सिंह ने कैंप की विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा तैयार कर उसे सफलतापूर्वक संपन्न करने का कार्य किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने भी अतुलनीय योगदान दिया। . समर कैंप में बच्चों ने खेलकूद, योगा,चित्रकला,नित्य,संगीत, पेंटिग,विज्ञान प्रयोगशाला एवं अन्य रचनात्मक कार्यशालाओं में बढ़- चढ़कर कर भाग लिया। विद्यार्थियों में नयी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।