गोताखोरों की सहायता से बचाई युक्ति की जान

गोताखोरों की सहायता से बचाई युक्ति की जान

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही।

आज दिनांक -01.07.2025 को थाना कोइरौना क्षेत्र के अंतर्गत सीतामढ़ी घाट, उड़िया बाबा के पास एक 18 वर्षीय युवती द्वारा मां की डाट से क्षुब्ध होकर गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना कोइरौना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गोताखोरों की सहायता से युवती को सकुशल बचा लिया।पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप युवती की जान बचाई जा सकी। स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया । पुलिस टीम व गोताखोरों द्वारा किए गए रेस्क्यू कार्य की परिजनों व ग्रामीणों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया।