टीबी मरीजों को गोद लिया, शमीम अहमद ने जन्मदिन पर बांटी पोषण सामग्री

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मिर्जापुर, जुलाई 2025: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में अधीक्षक डॉ. अमर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में पांच टीबी रोगियों को गोद लिया गया। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने अपने जन्मदिन को सादगी के साथ मनाते हुए टीबी मरीजों को पोषण सामग्री वितरित की। पोषण किट में मूंगफली, सत्तू, गजक, भुना चना, गुड़, विटामिन्स, और बोर्नवीटा जैसी पौष्टिक सामग्री शामिल थी। डॉ. अमर बहादुर सिंह ने टीबी रोग के लक्षणों और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. योगेश दुबे ने समाज से अपील की कि टीबी से प्रभावित मरीजों की मदद के लिए लोग आगे आएं। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने मरीजों से नियमित दवा लेने और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए अस्पताल से संपर्क करने का आग्रह किया। डॉ. पंकज कुमार ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए जनसहभागिता आवश्यक है और सक्षम लोगों को निक्षय मित्र बनकर मरीजों को गोद लेने के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. एस.पी. सिंह, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. कैलाश कुमार बिंद, डॉ. प्रतिभा सिंह, शब्बीर अहमद, नीरज सिंह, लैब टेक्नीशियन मुकेश सिंह, राजेश, एस.एन. सरोज, फार्मासिस्ट सुजीत, और सिद्धार्थ उपाध्याय सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। यह आयोजन टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सामुदायिक सहयोग और जागरूकता को बढ़ावा देता है।