पुलिस लाइन यातायात कार्यालय का नवीनीकरण, SSP सोमेन वर्मा ने किया लोकार्पण

पुलिस लाइन यातायात कार्यालय का नवीनीकरण, SSP सोमेन वर्मा ने किया लोकार्पण

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर, जुलाई 2025: मीरजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री सोमेन वर्मा ने पुलिस लाइन स्थित यातायात कार्यालय का नवीनीकरण कर उसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर SSP ने फीता काटकर शिलापट्ट का अनावरण किया और यातायात कार्यालय में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में जनपद में यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।लोकार्पण कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी (ऑपरेशन), क्षेत्राधिकारी (यातायात), प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस नवीनीकरण से यातायात प्रबंधन में सुधार और कार्यकुशलता बढ़ने की उम्मीद है।यह पहल मीरजापुर पुलिस की ओर से जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।