उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह भूयि सरंक्षण अधिकारी के साथ खाद दुकानों का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी कुर्सी के साथ ग्राम रसूलपुर में स्थित मौर्या खाद भन्डार एंव तिवारी खाद भन्डार का औचक निरीक्षण किया खाद का स्टाक देखा कागजात का मिलान करवा कर आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी कुर्सी के साथ ग्राम रसूलपुर में मौर्या खाद भन्डार एंव तिवारी खाद भन्डार का औचक निरीक्षण किया खाद का स्टाक एंव स्टाक रजिस्टर व अन्य कागजातों को देखा तथा आवाश्यक निर्देश देते खाद विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि किसानों को उचित मूल्य पर दी जांय।