शारदा नदी का बढ़ा जलस्तर, नदी ने शुरू किया कटान

शारदा नदी का बढ़ा जलस्तर, नदी ने शुरू किया कटान

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

रोहित मिश्रा जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी 

शारदा नदी का बढ़ा जलस्तर, नदी ने शुरू किया कटान

लखीमपुर खीरी। सदर तहसील के ग्राम पंचायत जंगल नंबर 11 के मजरा घोसियाना में शारदा नदी ने पक्के मकान काटने शुरू कर दिए है। नदी की जद में कई घर आ गए है। अब नदी का रूख गांव की तरफ़ होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, ग्राम वासी नूरआलम अपने कटते हुए घर को निहार रहा है और शायद यही सोचता होगा कि जिस घर को तिनका तिनका जोड़कर घर बनाया था आज वह नदी में समाया जा रहा है और कुछ किया भी नहीं जा सकता।