प्राथमिक शिक्षक संघ ने ज्ञापन मांग पत्र सौंपा

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। बाराबंकी।ऑनलाइन चयन वेतनमान आदेश एवं जीपीएफ पर्ची निर्गत किए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा परिषद संतोष कुमार मौर्य को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र अतिशीघ्र प्रक्रिया प्रारंभ करने का अनुरोध किया। अभिषेक सिंह ने कहा कि 01 जनवरी 2025 के उपरांत से अद्यतन 06 माह बीत जाने के उपरांत भी ऑनलाइन चयन वेतनमान की प्रक्रिया प्रारंभ न होने से आवेदन कर चुके पात्र शिक्षकों में मायूसी है। शिक्षकों द्वारा 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण करने पर चयन वेतनमान का लाभ दिया जाता है। इसी के साथ जिन शिक्षकों की GPF कटौती होती है उनको विगत कई वर्षों से लेखा पर्ची उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण शिक्षकों को अपने जीपीएफ बैलेंस की जानकारी नहीं हो पा रही है, इसलिए अनिवार्य रूप से जीपीएफ पर्ची उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन में जिला महामंत्री नीरज वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अफजाल अहमद, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार,ब्लॉक अध्यक्ष हरख रवि कुमार वर्मा, अध्यक्ष रामनगर लोकेश शुक्ला, अध्यक्ष बनीकोडर चंद्र शेखर सिंह, अध्यक्ष मसौली महेंद्र सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी सौरभ वर्मा, जिला आई टी सेल प्रभारी सचिन वर्मा, रोहित सिंह विशेष सिंह सहित अनेक शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।