प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनवाई गई कोटवाधाम में सडक के बगल नाली एक वर्ष पूरा नहीं कर पायी वर्मा मेडिकल स्टोर के पास हुई ध्वस्त

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीकोटवाधाम बड़े बाबा के मंदिर पंहुच मार्ग पर पूर्णमासी वर्मा मेडिकल स्टोर के पास करीब 10मीटर नाली गुणवक्ता विहीन होने के चलते आस्तित्व विहीन हो चुकी है विदित रहे कि बिगत वर्ष अगस्त माह में में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत नाली का निर्माण कार्य दायी संस्था आर ई एस द्वारा निर्माण करवाया गया था।नाली निर्माण के कुछ महीने बाद ही नाली की दीवाल टूटने लगी थी। बरसात में नाली का पानी घरों में घुस जाता है।