शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलो में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने तहसील सदर एवं जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तहसील लालगंज में आए हुए फरियादियो की सुनी जन समस्याएं मण्डलायुक्त ने राजस्व व पुलिस की 10 संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजते हुए प्रार्थना पत्रो का आज सांय तक गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का दिया निर्देश तहसील लालगंज में जिलाधिकारी के समक्ष प्राप्त 175 प्रार्थना पत्रो में 16 का मौके पर निस्तारण करते हुए राजस्व व पुलिस की संयुक्त 08 टीम बनाकर निस्तारण करने का दिया निर्देश मीरजापुर 03 मई 2025- शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह ने आए फरियारियों की समस्याओ को सुना। इस अवसर पर मण्डलायुक्त के समक्ष प्राप्त 190 प्रार्थना पत्रो में से मौके पर 11 का निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि फरियादियों को बार-बार तहसील व जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाना पड़े अतएव सभी अधिकारी फरियादियों के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रो में उल्लिखित उनकी समस्याओ को पूरी गम्भीरता से लेते हुए मौके पर जाकर स्थलीय परीक्षण करते हुए निस्तारण करे। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने राजस्व व पुलिस की 10 संयुक्त टीम गठित कर निर्देशित किया कि आज सांय तक गुणवत्तापूर्ण प्रार्थना पत्रो का निस्तारण करते हुए अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि निस्तारित प्रार्थना पत्रो का फीडबैक लिए जाने पर यदि गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार तहसील लालगंज में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेने बर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने तहसील लालगंज में आए हुए फरियादियों की जन समस्याओ को सुना गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष प्राप्त 175 प्रार्थना पत्रो में से मौके पर 16 का निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण संतुष्टिपरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर राजस्व व पुलिस की 08 संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजते हुए दोनो पक्षो की उपस्थिति में उनकी समस्याओ को सुनते हुए निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनपदी अधिकारियों, पुलिस अधिकारियो व लेखपालो को निर्देशित करते हुए कहा कि पैमाइश शिकायते प्रायः अधिक आ रही है अतएव स्थलीय परीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि बृहस्पतिवार व सोमवार को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत 10 बजे से 01 बजे तक पंचायत भवनो में लेखपाल बैठे तथा आने वाले फरियादियों की समस्याओ को सुनते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। क्षेत्राधिकारी लालगंज को निर्देशित किया कि जिस सिपाही की ड्यूटी बीट में लगाई गई है वे भी बृहस्पतिवार व सोमवार को पंचायत भवन में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने चकरोड/पैमाइश सम्बंधी शिकायत अधिक प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अगले सम्पूर्ण समाधान दिवस पुनः उक्त शिकायते यदि प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सहायक चकबन्दी अधिकारी व चकबन्दी लेखपालो को निर्देशित करते हुए कहा कि चकबन्दी से सम्बन्धित प्रकरणो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने शशिकान्त मिश्रा लेखपाल मटियारी खुर्द के स्थानांतरण हो जाने के उपरान्त अभिलेख का हस्तांतरण नही करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी लालगंज को निलम्बित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 63 फरियादियों के द्वारा राशन बनवाए जाने, यूनिट जोड़ने आदि से सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें 52 का मौके पर आनलाइन आवेदन कराते हुए निस्तारण किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा 08 राशन कार्ड के लाभार्थियो को राशन कार्ड वितरित किया गया। इसी प्रकार तहसील चुनार में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 74 में से 02 प्रार्थना पत्रो का मौके पर निस्तारण किया गया तथा तहसील मड़िहान में अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में प्राप्त 67 प्रार्थना पत्रो में से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर तहसील लालगंज में उप जिलाधिकारी लालगंज युगांतर त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।