मलेथा के जुल्यागाड़ में नशे में धुत कार सवारों की ब्रिगेड से टक्कर, तीन घायल।

मलेथा के जुल्यागाड़ में नशे में धुत कार सवारों की ब्रिगेड से टक्कर, तीन घायल।

टिहरी गढ़वाल:(अंकित उनियाल)

देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मलेथा के पास जुल्यागाड़ में एक कार अनियंत्रित होकर सेना की ब्रिगेड से जा टकराई। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग नशे की हालत में थे और गाड़ी तेज रफ्तार में चला रहे थे।हादसा देर रात उस समय हुआ जब चालक का वाहन पर नियंत्रण खो गया और सीधा ब्रिगेड वाहन से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।कार में सवार तीनों लोगों को हल्की चोटें आई हैं और वे सभी सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हादसा नशे और लापरवाही की वजह से हुआ।