डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती मनाई गई

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा/ सोनभद्र / डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा डी बी ए सभागार में अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता एवम् संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने किया ! अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले मानव मात्र की समानता के समर्थक थे। वह जाति, पंथ, संप्रदाय, लिंग, भाषा, क्षेत्र आदि के नाम पर होने वाले भेदभाव के प्रबल विरोधी थे। बालिका शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने वंचित, शोषित व महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अपना संपूर्ण जीवन अर्पित किया। पूर्व अध्यक्ष श्यामविहारी यादव एड ने कहा कि ज्योतिबा फुले एक महान समाज सुधारक, लेखक, क्रांतिकारी, दार्शनिक और सामाजिक कार्यकर्ता थे। दलितों, शोषितों, वंचितों, महिलाओं के जीवन में सार्थक परिवर्तन लाने के लिए उनके महती प्रयास युगांतर स्मरणीय रहेंगे। उन्होंने अपने पूरे जीवन में छुआछूत, स्त्री शिक्षा, विधवा विवाह जैसी समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के लिए संघर्ष किया। जिसकी वजह से वह आज भी युवा पीढ़ी के लिए वें प्रेरणा स्रोत हैं और युगांतर रहेंगे। जयंती के अवसर पर हीरालाल पटेल एड, चौधरी यशवंत सिंह, राजेश कुमार मौर्य, राजेश कुमार यादव, शांति वर्मा, अभिषेक सिंह, आकृति निर्भया, दशरथ यादव, सरस्वती देवी, नवीन कुमार पांडेय, रवि शंकर, मोहम्मद अमीन आदि लोग उपस्थित रहे