किसानों को नैनो यूरिया और जैविक खाद के उपयोग के लिए प्रेरित करें - मुख्यमंत्री प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को राहत राशि वितरण के साथ-साथ बीमा सुरक्षा का भी दें लाभ –मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेसिंग से अधिकारियों को दिये निर्देश

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों को बाढ़ की स्थिति में राहत और बचाव कार्य तथा खाद-बीज वितरण के संबंध में निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक औसत से 61 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है। बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदा के संबंध में पूर्वानुमान के अनुसार चेतावनी समय पर जारी करायें। सभी जिलों में उपयुक्त स्थलों पर राहत शिविरों का निर्माण करके पीड़ितों के आवास, भोजन, पानी, प्रकाश और उपचार की व्यवस्था करें। प्राकृतिक आपदा के समय राहत और बचाव के कार्य समुचित प्रचार प्रसार करें। आपदा के समय ऐसे प्रबंध करें की किसी की भी मौत न हो। आगामी त्यौहारों के दौरान कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए समुचित प्रबंध करें। गणेश जी और दुर्गा जी की मिट्टी की प्रतिमा बनाने के लिए प्रोत्साहित करें। जन्माष्टमी, दशहरा, नवरात्रि तथा अन्य पर्व परंपरा के अनुसार मनाये। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। खाद के वितरण पर कड़ी निगरानी रखें। नैनो यूरिया और जैविक खाद के उपयोग के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित करें। खाद के रैक प्राप्त होने तथा जिले में उपलब्धता के संबंध में आमजनता को विभिन्न संचार माध्यम से लगातार सूचनाएं दें। अमानक खाद और बीज बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। खाद किसानों के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा पीड़ितों राहत राशि वितरण के साथ-साथ बीमा सुरक्षा का भी लाभ दें। जिला स्तर पर बीमा सलाहकार समिति गठित करें। प्राकृतिक आपदा में राहतमद 6-4 से राहत शिविरों के लिए भी राशि का प्रावधान है इसका उपयोग करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एयर एम्बुलेंस सेवा के उपयोग राहगिरी योजना, उद्योग संवर्धन केन्द्र को सक्रिय बनाये रखने तथा जिला स्तर पर 20 सदस्यों की जिला विकास समिति गठित करने के निर्देश दिये। वीडियो कान्फ्रेसिंग में कलेक्ट्रेट एन.आई.सी व्हीसी कक्ष से कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडे, एसडीएम सृजन वर्मा, राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र द्विवेदी, सी.एम.एच.ओ डॉ. पंकज सिंह तथा अन्य अधिकारी शामिल रहे।