कस्बा स्याना के नंदपुरी मोहल्ले में TAFE ट्रैक्टर एजेंसी व वर्कशॉप का हुआ शुभारंभ

निष्पक्ष जन अवलोकन
संवाददाता चंद्रपाल सिंह लोधी
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर /कस्बा स्याना में नंद पुरी मोहल्ले मे एक नई ट्रैक्टर Tafe एजेंसी व वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, किसानों और व्यापारियों ने भाग लिया। ओपनिंग कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी और किसानों के बीच खासा उत्साह देखा गया।
नव उद्घाटित यह ट्रैक्टर एजेंसी massy tafe की अधिकृत डीलरशिप है, जो आधुनिक तकनीक से लैस ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों की बिक्री के साथ-साथ उनकी सर्विसिंग की सुविधा भी प्रदान करेगी।
एजेंसी का शुभारंभ नत्थी सिंह रजवीरी देवी व सुशीला देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया , इस अवसर पर स्थानीय विधायक/ब्लॉक प्रमुख/ग्राम प्रधान ] सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शुभारंभ समारोह के दौरान पूजा-अर्चना कर के ट्रैक्टरों की पूजा की गई और ग्राहकों को विशेष ऑफर्स की भी जानकारी दी गई।
एजेंसी संचालक रिंकू चौधरी व चौ जितेंद्र सिंह ने बताया कि
"हमारा उद्देश्य किसानों को बेहतर गुणवत्ता के ट्रैक्टर और समय पर सर्विस मुहैया कराना है। ट्रैक्टर की खरीद पर आसान फाइनेंस सुविधा और विशेष छूट भी उपलब्ध कराई जा रही है।"
इस नई एजेंसी के खुलने से न सिर्फ किसानों को सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।