खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने हजरतपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया दिया आवाश्यक दिशा निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ गयाप्रसाद के साथ हजरतपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया एंव दिये आवाश्यक दिशा निर्देश। मंगलवार की अपराह्न खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी के साथ हजरतपुर गौशाला का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बी डी ओ ने गौशाला संचालक एंव ग्राम सचिव से कहा कि गौशाला की साफ सफाई नितान्त आवश्यक है एक भी पशु के पास गन्दगी नहीं दिखनी चाहिए।बी डी ओ ने वर्मी कम्पोस्ट गड्ढे का बारीकी के साथ निरीक्षण करते हुए वर्मी कम्पोस्ट गड्ढे में केंचुआ डलवाने के निर्देश के साथ साथ चारा मशीन लगवा कर पशुओं को प्रतिदिन भूसे के साथ हरा चारा व नमक दिये जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि अगले तीन दिन बाद विजिट में गौआश्रय स्थल का बोर्ड खम्भों का प्लास्टर रंगाई पुताई इत्यादि कार्य कम्प्लीट होना चाहिए। गौ सेवकों से पूछा कितने बजे सुबह नास्ता करते हो कितने बजे भोजन कितने बजे गौं की सेवा को आश्रय स्थल पर आते हो तो उनका उत्तर था 9 बजे सभी को फटकार लगाते हुए कहा तुम तो 7 बजे नाश्ता करते हो क्या पशुओं को भूंख नहीं लगती सभी गौ सेवक सुबह पंहुच कर पशुओं को चारा पानी दें।नर पशु एक तरफ दो दूसरी तरफ मादा पशु रहनें चाहिए। गौशाला में पशुओं की सेहत के बाबत डाक्टर गयाप्रसाद से वार्ता कर गौशाला संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।