खाद की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह ए कालपी(जालौन)मंगलवार को यूरिया खाद तथा सिंचाई की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं को निदान करने की मांग उठाई। मंगलवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता तहसील कालपी परिसर में एकत्रित हो गये। प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी को सौंपते हुए कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अखिलेश अहिरवार ने अवगत कराया है कि खरीफ की फसल में वुवाई चल रही है। किसानों को इस समय यूरिया खाद तथा सिंचाई के लिए पानी की अत्यंत आवश्यकता है।भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली एवं उनकी आय को दोगुना करने का वायदा किया था। किंतु वायदा पूरी तरीके से खोखला साबित हुआ है। वास्तविकता है कि डबल इंजन की सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देना तो दूर विद्युत आपूर्ति न देकर सिंचाई के लिए पानी तक नहीं मिल पा रहा है। और खाद के लिये किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।किसान यूरिया और सिंचाई के लिए परेशान है। यूरिया खाद के लिए किसान सहकारी समितियों ,दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं। किसान खाद के लिये उमस भरी गर्मी में दिन-दिन घर लाइन में लगा रहता है। परेशान होकर खरीदने के लिए विवशहै। उन्होंने शासन प्रशासन के किसानों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग उठाई है। कहा है कि मजबूरी बस किसानों के हितों के लिए आंदोलन करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में शिवनारायण सिंह, जावेद अख्तर, देवेंद्र पाठक, मोहनलाल श्रीवास, चंदा, सगीर, मनोज दीक्षित, मनोज जाटव, शरद शुक्ला आदि कार्यकर्ता शामिल थे।