बरसात में आफत बनी उबड़ खाबड़ सड़के

बरसात में आफत बनी उबड़ खाबड़ सड़के

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन रामपुरा(जालौन)बरसात के मौसम में उबड़ खाबड़ सड़के राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही हैं। जिसके कारण आये दिन दो पहिया सवाल दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। रामपुरा में निनावली गाँव को जाने वाली उबड़ खाबड़ सड़क इस बरसात के मौसम में राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं। बता दे कि रामपुरा आने के लिए नदियापार के लगभग एक दर्जन से अधिक गाँव के ग्रामीणों को इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता हैं। उक्त सड़क से मध्यप्रदेश के भिण्ड व ग्वालियर के लिए भी आवागमन किया जाता हैं। सड़क के बीचों बीच व किनारों पर गहरे गड्ढे होने के कारण आये दिन मोटरसाइकिल सवार गिर कर चोहटिल हो जाते हैं। जबकि चार पहिया वाहन इन गड्ढों में फसकर घंटों परेशान होते हैं। नगर व ग्रामीण रामसुंदर, राहुल, रमाकांत, मनोज आदि ने बताया कि उक्त सड़क पर न तो कभी कोई मरम्मत का काम किया जाता हैं तथा न ही इसको सही करने के लिए विभाग संजीदा हैं। नगर पंचायत कार्यालय में सड़क के बारे में बताने पर बताया गया कि उक्त सड़क लोक निर्माण विभाग के आधीन हैं। जिस पर कार्य सिर्फ लोक निर्माण विभाग ही कर सकता हैं। इस सड़क पर मरम्मत न हो पाने की बजह से रामपुरा से लेकर पहूज नदी के पुल तक सड़क की हालत अत्यंत दयनीय है। लोक निर्माण विभाग के एक्सीएन सुनील कुमार ने कहा कि उक्त सड़क का चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही शुरू होना हैं। फिलहाल सड़क के गड्ढे भरने का कार्य कराया जायेगा।