बी डी ओ संजीव गुप्ता ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने अपने स्टाफ के साथ विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की जिसमे बीडीओ ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास में यदि कोई कर्मचारी पैसा मांग करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। मंगलवार को खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने अपने कार्यालय में स्टाफ के साथ बैठक करके मनरेगा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास व अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए बैठक में उपस्थित कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास में किसी भी लाभार्थी से पैसा मांगने की यदि शिकायत मिली तो उस कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।बी डी ओ ने ए पी ओ मनरेगा रेनू रावत से करवाये जा रहे मनरेगा कार्यों का विवरण जाना। खंण्ड विकास अधिकारी ने विभिन्न पटलों के बाबू लोगों से भी करवाये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। बैठक में तकनीकी सहायक अखिलेश वर्मा, एकाउंटेंट आदि मौजूद रहे।