महाकाल सेना के व्दारा निकाली गई भव्य डाक कावड सैकडों की संख्या में शामिल हुए शिवभक्त

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी । महाकाल सेना के व्दारा निकाली गई भव्य डाक कावड सैकडों की संख्या में शामिल हुए शिवभक्त हरगांव सीतापुर---- सीतापुर जनपद के हरगांव विकास खण्ड क्षेत्र के एक गांव के सामाजिक संस्था ने हरगांव सूर्यकुंड तीर्थ से जलभर कर बाबा श्यामनाथ का जलाभिषेक किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के हरगांव क्षेत्र के विकास खण्ड हरगांव में सावन मास के पवित्र महीने में ग्राम कबीरपुर मदनापुर की सामाजिक संस्था महाकाल सेना समिति के द्वारा हरगांव स्थिति सूर्यकुंड तीर्थ से जल भरकर श्याम नाथ बाबा सीतापुर जलाभिषेक किया। तथा उसके बाद श्यामनाथ बाबा सीतापुर से जल भरकर देव देवेश्वर नैमिष में जलाभिषेक किया । डाक कावड़ के उपरांत जगह जगह पर भोलेनाथ जी के जयकारा लगाकर श्रद्धालु आगे बढ़ते रहें । यह यात्रा लगभग 70 km थी । जिसमें प्रमुख रूप से आकाशअवस्थी,शुभम, सूरज, मधुकर,गोलू,विजय श्याम,रामनिवास, सचिन, राजेश ,मुकेश,दीपक,शिवम तुषार,गिरीश ,चंदन,कृष्णा ,भोलू, पदुम, शोभित, आशीष, दिनेश, अजय, हरीश,अभिषेक, शशिधर,सुजीत रमाकांत,शिवम, पंकज, शोभाराम,अशोक आदि भक्ति गण मौजूद रहे ।