डायवर्जन से यात्री सहित जनमानस हुआ परेशान मगर दिन में नहीं रोका जा सका यातायात खुलेआम निकलती रही बड़ी गाड़ियां

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। डायवर्जन से यात्री सहित जनमानस हुआ परेशान मगर दिन में नहीं रोका जा सका यातायात खुलेआम निकलती रही बड़ी गाड़ियां हरगांव सीतापुर--- सीतापुर जनपद के अंतर्गत सीतापुर लखीमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार 20 मार्च के 12 बजे से रूट डायवर्ट करने का आदेशपारित कर रेलवे क्रासिंग नं.99पर गाटर रखने हेतु यातायात बंद का आदेश संबंधित विभाग व जिला प्रशासन के व्दारा पारित किया गया था।परंतु यातायात दिन के तीन बजे तक भी बंद नहीं किया जा सका।जिससे बेवजह नागरिकों,किसानों व यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद में सीतापुर लखीमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आदर्श नगर पंचायत हरगांव कस्बे में हरगांव से लखीमपुर रेलवे मार्ग पर क्रासिंग नं.99 पर ओवरब्रिज बन रहा है।लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत पुल बनकर तैयार हो चुका है।परंतु रेलवे विभाग के अंतर्गत लगभग 250 मीटर को तैयार होने में लगभग दो वर्ष लग गए।इस ओवरब्रिज को बनने में लगभग 8वर्ष लग गए। रेलवे विभाग के पत्राचार पर जिला प्रशासन ने 20मार्च से 25मार्च व 8अप्रैल से 12अप्रैल तक का रूट डायवर्जन करने का आदेश 20मार्च को 12बजे से दिया था।परंतु 20मार्च की सुबह से ही पुलिस ने बसों व ट्रकों के रूट का डायवर्जन कर दिया। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडा।मगर 20 मार्च को दोपहर तीन बजे के बाद भी यातायात को रोका नहीं जा सका था।आराम से (सरकारी बसें व ट्रक )बडी छोटी गाडियों का आवागमन बराबर जारी रहा।जानकारी लेने पर साइड पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि मशीनें अभी सेट नहीं हो पायी है।