72घंटे बीत जाने के बाद भी ओवरब्रिज पर नहीं रखे जा सके गाटर जनमानस हुआ परेशान कब तक बनेगा ओवरब्रिज

72घंटे बीत जाने के बाद भी ओवरब्रिज पर नहीं रखे जा सके गाटर जनमानस हुआ परेशान कब तक बनेगा ओवरब्रिज

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। 72घंटे बीत जाने के बाद भी ओवरब्रिज पर नहीं रखे जा सके गाटर जनमानस हुआ परेशान कब तक बनेगा ओवरब्रिज हरगांव सीतापुर--- सीतापुर जनपद के रेलवे स्टेशन हरगांव की क्रासिंग नं.99पर पर बने अपूर्ण ओवरब्रिज को पूर्ण करने हेतु रेलवे विभाग के आवेदन पर जिला प्रशासन ने 20मार्च से 25मार्च तक रूट डायवर्जन का आदेश दिया था।तीन दिन यातायात बंद रहने के बावजूद रेलवे के कर्मचारी ओवरब्रिज की रिक्त जगह पर एक गाटर तक नहीं रख सके।मजबूर होकर प्रशासन को शनिवार 22 मार्च की रात 8बजे सीतापुर लखीमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए खोल देना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर लखीमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे क्रासिंग नं.99पर पर लगभग 8वर्षों से बन रहे अपूर्ण ओवरब्रिज को पूर्ण करने के लिए रेलवे विभाग के आवेदन पर जिला प्रशासन ने 20मार्च से 25मार्च तक के लिए रूट डायवर्जन कर यातायात को बड़ी गाडियों के लिए बंद कर दिया था।परंतु तीन दिन बीत जाने के बाद भी रेलवे विभाग के कर्मचारी ओवरब्रिज की रिक्त शीट पर एक भी गाटर नहीं रखा जा सका।उधर तीन दिन तक यातायात बंद होने के कारण जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में जनता जनार्दन की दिक्कतों को देखते हुए जिला प्रशासन ने मजबूर होकर 22मार्च को रात 8बजे सीतापुर लखीमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाइवे को पुनः यातायात के लिए खोल दिया गया।जानकारी करने पर अधिकारियों ने बताया कि मशीनो की छमता कम होने के चलते कार्य नहीं हो सका। अब बडी छमता की मशीनों को मंगाकर अतिशीघ्र कार्य को प्रारंभ कराया जाएगा।