आंगनबाड़ी की रिक्त सीट पर हुआ अपात्र का चयन विवाहित महिला की हुई नियुक्त

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित त्रिवेदी। आंगनबाड़ी की रिक्त सीट पर हुआ अपात्र का चयन विवाहित महिला की हुई नियुक्त हरगांव सीतापुर--- हरगांव विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में आंगनबाड़ी की रिक्त सीट पर जिम्मेदार अधिकारियों ने नियम विरुद्ध जाकर एक अपात्र विवाहित महिला का चयन कर दिया है।जिससे अन्य पात्र अभ्यर्थियों में भारीआक्रोश व्याप्त है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरोसा में आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री की एक सीट काफी दिनों से रिक्त है।जिसपर गांव से कई अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।जिसमें आंगनबाड़ी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने सारे नियम कानून ताक पर रखकर कार्यकत्री पद पर ग्राम पकरिया बरोसा निवासी शशी पुत्री रघुबीर की नियुक्त कर दी।जिसपर अन्य अभ्यर्थियों ने रोष व्यक्त किया है।जबकि नियुक्त कार्यकर्ती शशी की तीन वर्ष पूर्व ब्लाक परसेंडी के ग्राम पिपरीकंजा शरीफपुर पो.मकनपुर निवासी आदित्य कुमार पुत्र छविनाथ के साथ शादी हो चुकी है।जबकि शशी ने अपने पिता के नाम से पुत्री के आधार पर आय,निवास व जाति प्रमाणपत्र बनवाकर आंगनबाड़ी कार्यालय में जमाकर नौकरी हासिल कर ली।पीडित पात्र अभ्यर्थी ग्राम बरोसा निवासी रेशमा खातून पत्नी मो. दानिश खां ने उपजिलाधिकारी सदर सीतापुर को लिखित शिकायतीपत्र में उपरोक्त आरोप लगाते हुए दिया है।इस नियुक्त के संबंध में ग्राम पंचायत प्रधान मो.परवेज खां ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपरोक्त नियुक्त की जांचकर उचित कार्रवाई किए जाने के लिए संदर्भित शिकायतीपत्र दिया गया है।इस सम्बन्ध में जब सीडीपीओ हरगांव खलीउल्लाह का पक्ष जानने का दूरभाष पर संपर्क करने कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।